रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में भीषण हादसा हो गया। सनकुआ के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से
5 लोगों के मरने की खबर है। वहीं कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है। घटना सेवढ़ा थाना के सनकुआ की है। जानकारी के अनुसार, जाखोली गांव के ग्रामीण रतनगढ़ मन्दिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
तेज रफ्तार कार ने छीना तीन बहनों का एकलौता भाई
रेणु अग्रवाल, धार। धार में लेबड-मानपुर हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ठेले को टक्कर मारते हुए खेत में जाकर पलट गई। इस हादसे में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है। वहीं कार चालक समेत फल बेचने वाली महिला को चोट आई है। वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका उपचार किया गया। बाद में कार चालक युवक को पुलिस अपने साथ थाने ले गई है। वहीं बच्चे के शव को पीएम के लिए भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार, कार में एक युवक सहित दो युवतियां सवार थीं, ये लोग इंदौर से अपने घर थांदला जा रहे थे। तभी कार की गति अधिक होने के कारण चालक संतुलन खो बैठा और कार सड़क किनारे फल बेच रहे मां-बेटे को रौंदते हुए खेत में जाकर पलट गई। घायल सीमा पति श्रवण और नैतिक को वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने अपने निजी वाहन से तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने नैतिक को मृत घोषित कर दिया। सीमा को भर्ती कर लिया गया है। पुलिस ने कार चालक युवक को हिरासत में ले लिया है।
स्कूल की छुट्टी के कारण मां के साथ था बेटा
हादसे में बेटे की मौत होने से मां का रो-रोकर बुरा हाल है। घायल सीमा के अनुसार, नैतिक तीन बेटियों का एकलौता भाई था, आज स्कूल में बडे़ बच्चों की परीक्षा होने के चलते छुट्टी थी। इस लिए उसे ठेले पर लेकर आ गई थी। ठेले के आसपास ही बेटा खेल रहा था, तभी अचानक कार आई और दोनों को रौंद दिया। अस्पताल में आकर मालुम हुआ कि नैतिक की मौत हो गई है।
कटनी से दिल दहला देने वाली घटना का सीसीटीवी आया सामने
कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत कचहरी चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर एक दिल दहला देने वाली घटना कैद हुई है।घटना में बैंक की कैश गाड़ी ने स्कूटी सवार युवक-युवती को रोंदने का प्रयास किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से गाड़ी ने सामने से ठोकर मारी और ड्राइवर गाड़ी समेत मौके से भाग गया।
नीमच में डंपर में जा घुसी बस, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल
नीमच। नीमच से मंदसौर जा रही एक यात्री बस पीछे से डंपर में जा घुसी है, जिसमें बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां सभी घायलों को इलाज जारी है। दअरसल, मीनाक्षी बस नीमच से मन्दसौर जा रही थी। इसी दौरान आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बस डंपर में जा घुसी। वहा हादसे में एक 2 वर्षीय बालक और महिला को ज्यादा चोट आई है। बताया जा रहा है कि घायलों में सोनियाना गांव के एक परिवार के 6 सदस्य भी शामिल हैं।
उमरिया में बिजली पोल से टकराई बस
उमरिया जिले में नौरोजाबाद-डिंडौरी मार्ग पर हनुमान टेक के पास कार को बचाने के चक्कर तेज रफ्तार बस बिजली पोल से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 20 से 25 यात्री मौजूद थे। हालांकि इस घटना से कोई हताहत की खबर नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक