यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना अब शिकायतकर्ताओं को भारी पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद फरियादियों को संबंधित विभाग के कर्मचारियों का जुल्म सहना पड़ रहा है। ताजा मामला कटनी से आय़ा है। जहां पांच पुलिसकर्मियों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। लेकिन खाकी की गुंडागर्दी सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित का आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत वापस नहीं लेने पर उसकी पिटाई की गई।

कांग्रेस MLA के बंगले में स्टूडेंट ने लगाई फांसी: मौके से सुसाइड नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस

घटना कटनी जिले के मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास की है। जिसका सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि हंड्रेड डायल से आए 5 पुलिसकर्मियों ने एक युवक को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन रक्षक से भक्षक बने पुलिसकर्मियों को उस पर दया नहीं आई और वो लाठी-डंडे और लातों से उसकी पिटाई करते रहे। पीड़ित विशाल जायसवाल के हाथ पैर पर गंभीर चोट आई है।

क्रिसमस के दिन 250 ईसाइयों ने अपनाया हिन्दू धर्म: हिन्दू संगठन के लोगों ने विधि-विधान के साथ कराई वापसी

कम्प्लेन वापस नहीं लेने पर पिटाई का आरोप

पीड़ित विशाल जायसवाल का आरोप है कि सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत को वापस लेने के लिए दबाव बनाते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। युवक ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने उसका मोबाइल लूटकर शिकायत भी क्लोज करवा दी है।

बता दें कि इससे पहले इंदौर से इस तरह का मामला सामने आया था। जहां शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारी पर लाइट काटने के आरोप लगे थे।

मदिरा प्रेमियोंं के लिए अच्छी खबर: अब लाइसेंस लेकर घर पर ही कर सकेंगे शराब पार्टी, पढ़िए पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus