लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. सरकारी ऑनलाइन पोर्टल में शासकीय उचित मूल्य (राशन दुकान) की 15 दुकानें रजिस्टर्ड हैं. लेकिन धरातल पर 5 उचित मूल्य की दुकान गायब हैं. इसे लेकर बीजेपी सांसद प्रतिनिधि ने मामले में एसडीएम से शिकायत की है.

दरअसल, मामला बालोद जिले के सबसे बड़े नगर पालिका दल्लीराजहरा का है. शिकायतकर्ता के अनुसार शासकीय पोर्टल में दल्लीराजहरा के लिए 16 उचित मूल्य की दुकान रजिस्टर हैं. जिसमें से एक को निरस्त करने पर वर्तमान में 15 दुकान दिखाया जा रहा. लेकिन धरातल पर केवल 10 दुकान ही संचालित हैं.

गलत तरीके से दुकान आवंटित- सांसद प्रतिनिधि

शिकायतकर्ता ने गलत तरीके से नए उचित मूल्य दुकान का आवंटन करने का भी आरोप लगाया है. मामले में जिला खाद्य अधिकारी का कहना है कि 5 नई उचित मूल्य दुकान पंजीयन प्रक्रिया में थी. वर्तमान में फूड इंस्पेक्टर लॉगइन आईडी में भी उचित मूल्य दुकान आईडी जनरेट करने का अधिकार दे दिया गया है. जिसके तहत एसडीएम ने पांच उचित मूल्य आईडी जनरेट कर दुकान आवंटन किया है.