सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कोविड-19 के संक्रमण और अन्य कारणों से असमय ही मौत के शिकार हुए शासकीय कर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा रही है. इस कड़ी में रायपुर जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत 50 कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद उनके आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है.

कलेक्टर डॉ एस. भारती दासन ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नियमों का शिथलीकरण करने से पीड़ित परिवार जो इस कष्ट से गुजर रहे थे, उनके लिए नियुक्ति आदेश राहत प्रदान करेगा. अपनों को खोने का दुःख तो आजीवन रहेगा, उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. कलेक्टर ने कहा है कि रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और चारों बीईओ ने मानवीय सहानुभूति के प्रकरणों पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आवेदन को आगे बढ़ाने में महती भूमिका निभाई है.

इसे भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल को अपनी इस गलती को सुधारने पर केंद्रीय मंत्री ने दिया धन्यवाद…

जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि रायपुर जिले में विभाग के वर्ष 2017 से अब तक कोविड एवं अन्य कारणों से 75 प्रकरण लंबित थे, उसका निराकरण किया जा रहा है. जिले के 50 कर्मचारियों की मृत्यु होने के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय की गई है.

Read more : Monsoon to Hit Chhattisgarh by 15 June This Year, Reports IMD