नई दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को लेकर अपनी गलती सुधारने पर धन्यवाद दिया है. इसके पहले प्रहलाद पटेल ने केजरीवाल पर टीवी प्रसारण के दौरान तिरंगे को सजावट के तौर पर इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया था.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवार टीवी प्रसारण के दौरान जिस तरह से तिरंगे झंडे का इस्तेमाल करते हैं, वह झंडे से जुड़े कायदों का उल्लंघन है, इस संबंध में उन्होंने कार्रवाई के लिए पिछले हफ्ते दिल्ली के लेफ्टिनेट गवर्नर को चिट्ठी लिखी थी. इस पर क्या कार्रवाई हुई, इसका का पता नहीं, लेकिन अरविंद केजरीवाल के पीछे नजर आने वाला झंडे जरूर बदल गया.

इसे भी पढ़ें : कौन है ये लड़की! जो चाहती है विराट कोहली उसे दे दिया जाए

पटेल ने इस बात को ध्यान में रखते हुए शनिवार को ट्वीट कर लिखा कि व्यक्ति अगर भूलवश गलती करता है, तो गलती स्वीकारता है, फिर उसे सुधारता है. अरविंद केजरीवाल ने अगर अपनी गलती मानकर माफी मांगी होती तो उनका बडप्पन होता, लेकिन उनकी चुप्पी ने शंका को जन्म दिया. आपने अपनी गलती भले ही स्वीकार न की हो, लेकिन सुधार किया. धन्यवाद आपका.

Read more : Monsoon to Hit Chhattisgarh by 15 June This Year, Reports IMD