दिनेश शर्मा, सागर। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को इंजेक्शन लगने के बाद तबियत खराब हो गई। मरीजों की तबियत बिगड़ने से अस्पताल में हड़कंप मच गया।

मेडिकल कॉलेज में म्यूकर माइकोसिस वार्ड में ब्लैक फंगस के 42 मरीजों का इलाज चल रहा है। शनिवार को 27 मरीजों को एंफोटरइसिन बी का इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगते ही मरीजों को उल्टियां शुरु हो गई और बुखार आ गया। मरीजों की तबियत खराब होने के बाद आनन-फानन में इंजेक्शन को नहीं लगाने का आदेश जारी किया गया।

डॉ उमेश पटेल के अनुसार जैसे ही रिएक्शन हुआ तत्काल प्रभाव से इंजेक्शन को रोका गया एवं अधीक्षक एवं अधिष्ठाता के निर्देशन में विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों का सिंप्टोमेटिक ट्रीटमेंट किया गया।

इसे भी पढ़ें ः जूनियर डॉक्टर बातचीत के लिए तैयार लेकिन सरकार नहीं दे रही समय, फिर मांगा वक्त

इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरएस वर्मा ने बताया कि कुछ इंजेक्शन नए फार्मूल के आए थे। कुछ मरीजों को लगाया गया था, जिससे उन्हें माइल्ड एलर्जी के लक्षण मिले, किसी को बुखार आ गया, किसी को उल्टी होने लगी। सभी इंजेक्शन को बंद कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एंफोटरइसिन बी के नए फार्मूले का इंजेक्शन लगा था।

इंजेक्शन के नकली होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंजेक्शन नकली है या नहीं ये हम कैसे कह सकते हैं। सरकार द्वारा सप्लाई किया गया था। अभी हम इंजेक्शन की जांच कराएंगे, हम उन्हें वापस भेजेंगे। मरीजों की स्थिति अभी ठीक है।

इसे भी पढ़ें ः प्रदेश में हो रही प्री मानसून की बारिश, जानिये अगले 24 घंटों का हाल

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें