नोएडा, यूपी। नक्सली अधिकतर जंगलों या फिर ग्रामीण इलाकों में रहते आए हैं. खासतौर पर उन्हें वहां छिपने या फिर भाग निकलने की ज्यादा संभावना होती है. लेकिन अब नक्सलियों की आमद बड़े शहरों तक होने लगी है. ज़ाहिर है कि नक्सली अपना दायरा देशभर में फैलाना चाहते हैं. उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-9 स्थित हरौला गांव से पुलिस ने एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर 50 हजार रुपए इनाम भी है. गिरफ्तार नक्सली का नाम सुधीर भगत है और वो मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वो नक्सली एरिया का कमांडर भी रह चुका है.
गिरफ्तार नक्सली सुधीर भगत के पास से भारी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि 2015 से ही ये नक्सली फर्जी पहचान के आधार पर यहां रह रहा था. लेकिन स्थानीय पुलिस और एलआईयू को इसकी भनक तक नहीं लगी.
गिरफ्तार नक्सली सुधीर बिहार में कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है. उसके ऊपर 14 हत्या और 6 नरसंहार करने का आरोप है. उस पर बिहार में एक फैक्ट्री में बम रखने का भी आरोप है. सुधीर गाजियाबाद स्थित मोदीनगर के दिव्यज्योति कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई भी कर रहा था.