बिलासपुर। भारतीय सेना के साथ-साथ पूरा देश 1971 के युद्ध में भारत की जीत की स्वर्णिम 50वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर स्वर्णिम विजय मशाल का आयोजन किया गया है. जिसका रायपुर रोड स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत हुआ.

गरीब परिवार के बेटे का हुआ भारतीय सेना में चयन, ट्रेनिंग से वापस लौटने पर गांव वालों ने किया भव्य स्वागत … 

‘गदर’ आवाज छत्तीसगढ़ के : छत्तीसगढ़ में नशे की तेज रफ्तार, तेजी से फल-फूल रहा है अवैध कारोबार… 

आज सुबह 10 बजे जब विजय मशाल का युद्ध स्मारक अमर जवान चौक (सीएमडी चौक) में सैनिकों के साथ प्रवेश हुआ, तो वहां मौजूद जनसमुदाय रोमांचित हो उठा. सभी ने अपने स्थान पर खड़े होकर मशाल को सेल्यूट किया. मशाल टीम उमंग और पूरे जोश के साथ विजय रूपी मशाल का संचालन कर रही थी.

IPL Final : जीत के बाद घर पहुंचे रुतुराज गायकवाड़, मां ने ऐसे किया स्वागत … 

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर लोकसभा सांसद अरूण साव, महापौर रामशरण यादव, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, लोरमी विधायक धरमजीत सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, एडीएम जयश्री जैन, सिपाही संगठन के अध्यक्ष प्रताप सिंह राणा, लेफ्टिनेंट कर्नल मारवीन रीन्झा, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों और सैन्य संगठनों के प्रमुख ने मशाल पर पुष्प चक्र अर्पित कर सम्मान किया.

हाईकोर्ट चीफ जस्टिस गोस्वामी का हुआ ओवेशन, एक होकर काम करने की बताई जरूरत 

स्वर्णिम विजय मशाल कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने संविधान की अक्षुण्णता की शपथ ली. इसके बाद भारतीय सेना, आरपीएफ, सीआरपीएफ, पुलिस और एनसीसी ने मशाल को सलामी दी.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus