काबुल। अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 55 आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार के एक अधिकारी ने यह दावा किया है.

एक निजी समाचार एजेंसी के अनुसार अधिकारियों ने संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय लोगों के प्रयासों के बाद आईएस समूह के कुल 55 आतंकवादियों ने हथियार डाल दिए है. शुक्रवार को नंगरहार में खुफिया महानिदेशालय (जीडीआई) के प्रांतीय विभाग के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

9 जवान शहीद और 6 आतंकी ढेर: सुरक्षा बलों ने चलाया आतंकवाद-रोधी अभियान, एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद

अधिकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी नंगरहार के बाटिल कोट, अचिन और स्पिन घर जिलों में सक्रिय थे, जो आईएस का एक जाना-माना गढ़ है. तालिबान के अफगानिस्तान पर नियंत्रण करने के बाद से दो महीनों में आईएस-खोरासान या आईएस-के के नाम से जाना जाने वाले आईएस सहयोगी ने नए शासकों पर भारी दबाव डाला है.

देशभर में कई हमले किए हैं. हमले ज्यादातर तालिबान इकाइयों और अफगानिस्तान के शिया अल्पसंख्यकों पर लक्षित रहे हैं. काबुल में और उत्तर में कुंदुज और तालिबान के दक्षिणी गढ़ में कंधार सहित महत्वपूर्ण शहरों में आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 90 लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हुए हैं.

आतंकियों का डबल अटैक: जम्मू-कश्मीर में आंतकियों ने फिर की कायरना करतूत, अंधाधुंध फायरिंग से दो मजदूरों की मौके पर मौत, कल भी उतारा था मौत के घाट

मंगलवार को हालिया हमले में आईएस लड़ाकों ने राजधानी के एक महत्वपूर्ण सैन्य अस्पताल पर बंदूकधारियों और कम से कम एक आत्मघाती हमलावर के साथ समन्वित हमला किया. जिसमें कम से कम 25 लोग मारे गए.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus