रायपुर- लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण का आगाज कल यानी 3 अप्रैल से होने जा रहा है…..तीसरे चरण का ये अभियान समाधन शिविर के रूप में आय़ोजित होगा….मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह समेत सूबे के तमाम मंत्री और जनप्रतिनिधि अभियान का हिस्सा होंगे….लोक सुराज अभियान के पहले 26 से 28 फरवरी तक प्रदेश भर में लगाए गए दो हजार से ज्यादा शिविरों और आनलाइन आवेदन लिए गए…..अभियान के दूसरे चरण यानी 1 मार्च से 2 अप्रैल तक आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही की गई और अब तीसरे चरण की ओर सरकार आगे बढ़ रही है…..

ग्राफिक्स

आपको बताते हैं कि लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण यानी समाधा शिविर में क्या होगा खास,….

– समाधान शिविर 20 मई तक चलेगा….
– इस दौरान लोगों से प्राप्त आवेदनों के निराकऱण की स्थिति भी बताई जाएगी और सरकार की विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों के बीच जनजागरण अभियान भी चलाया जाएगा….
– मौके पर ही तमाम समस्याओं का निराकरण किया जाएगा….
– मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने बताया कि लोक सुराज अभियान के पहले और दूसरे चरण में प्रदेश के 2 हजार 271 शिविर आय़ोजित किए गए हैं, जिसमें से 1361 शिविर ग्रामीण इलाकों में और 910 शिविर शहरी इलाकों में आयोजित किए गए…
– इस दौरान 28 लाख 33 हजार 756 आवेदन सरकार के पास पहुंचे हैं…इनमें से 8 हजार 197 आवेदन आनलाइन आए हैं….
– समाधान शिविर के दौरान मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह औचक निरीक्षण भी करेंगे….सात ही विकास कार्यों और उनके क्रियान्वयन का जायजा भी लेंगे….

– मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के साथ-साथ सूबे के तमाम मंत्री अपने प्रभार जिलों में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होकर समस्याओं का निराकरण करेंगे…

 

मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने कहा कि लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को जानने का ये सबसे बडा अभियान है….