भारत में एक अक्टूबर में रिलायंस जियो और एयरटेल तेजी से पूरे भारत में 5G कनेक्टिविटी मुहैया करवाने में लगे हुए हैं. 1 अक्टूबर से 5G सर्विस के लॉन्च होने के बाद से टेलिकॉम कंपनियां अब तक 50 भारतीय शहरों में अपने 5G Network कवरेज का विस्तार किया है और लगभग हर दिन नए शहरों में पहुंच रहे हैं.

ये दोनों कंपनियां ग्राहकों के लिए लेटेस्ट वायरलेस तकनीक ला रही हैं. संसदीय प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में खुलासा किया. Airtel के कस्‍टमर 5G सपोर्ट वाले इलाकों में 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए किसी इनविटेशन की जरूरत नहीं है. Read More – भारत में लॉन्च होंगे Tecno Phantom X2 Series के दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स …

वहीं, Jio 5G की सर्विस सिर्फ इनवाइट पाने वाले कस्‍टमर्स को ही ऑफर की जा रही है. हालांकि 5G इस्‍तेमाल करने के लिए लोगों के पास 5G सपोर्ट वाला स्‍मार्टफोन होना जरूरी है. Jio दावा करती है कि वह Airtel के मुकाबले तेज और ज्यादा बेहतर स्पीड 5G Network पर दे रही है. दोनों ही कंपनियां दावा करती हैं कि वो अपने कस्‍टमर्स को बेहतर 5G सर्विस दे रही हैं. Read More – Safe Driving Tips : वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, वरना हो सकता है जान को खतरा …

इन शहरों में पहुंचा 5G नेटवर्क

देखा जाए तो इस समय Airtel 5G कई सारे शहरों में पहुंच गया है. जिसमें दिल्ली, सिलीगुड़ी, बेंगलुरु, हैदराबाद, वाराणसी, नागपुर, मुंबई, चेन्नई, गुरुग्राम, पानीपत, गुवाहाटी और पटना समेत अन्य शहर भी शामिल है. इसके अलावा Jio के 5G Network पर ध्यान दें तो इसकी सर्विस दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, मुंबई, वाराणसी, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, नाथद्वारा, पुणे और गाजियाबाद आदि शहरों में पहुंच रही है. इसके अलावा गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में Jio True 5G पहुंचाया जा रहा है.