पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। बस्तर का नाम सुनते ही नक्सली और गोलियों की आवाज जहन में उठने लगते हैं. यहां कब क्या हो जाए किसी को भी इसकी खबर नहीं रहती है ? दरअसल नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के गीदम थाना क्षेत्र के हारम चौक के पास आज तड़के सुबह नक्सली पर्चा मिला. जारी पर्चे में जिले के 6 भाजपा और एक कांग्रेस नेता को जान से मारने की धमकी दी गई है. इन पर नक्सलियों ने जनता और सरकार का पैसा हड़पने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही पार्टी छोड़ देने की बात कही गई है. ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहे.

इन नेताओं को मिली है धमकी

दंतेवाड़ा के जिन नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है उनमें भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी, नंदलाल मुड़ामी, मनीष सुराना, विजय तिवारी, अभिलाष तिवारी, मुन्नाराम मरकाम का नाम शामिल है. वहीं एक कांग्रेस नेता अवधेश गौतम का भी सबसे अंत में लिखा गया है. इस कथित धमकी भरे पर्चे की जिम्मेदारी दक्षिण सब जोनल के नक्सलियों ने ली है.

पुलिस को संदिग्ध लग रहा है पर्ची

जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह पर्चा संदिग्ध तौर पर फर्जी लग रहा है. इस पर लिखी गई भाषा अब तक के जारी नक्सली पर्चो से नहीं मिलती है. क्षेत्र में ऐसा कोई भी भय का माहौल नहीं है. पर्चे की जांच कर हैंड राइटिंग भी जांच की जा रही है. जल्द मामला कथित पर्चे का उजागर हो सकता है.

नेता पहले से है सुरक्षा के घेरे में

बता दें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र दन्तेवाड़ा जिले में कथित जारी पर्चे पर लिखे भाजपा और कांग्रेस के सभी नेताओं को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है. नक्सल प्रभावित इलाके को देखते हुए जेड श्रेणी, वाई श्रेणी जैसी सुरक्षा दी गई है.