सतना। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. रोज रोज सड़क हादसे की खबर आ रही है. कहीं सवारी से भरी यात्री बस पलट रही है तो कही माल वाहक वाहन. ताजा मामला जिले में एक यात्री बस पलटने का है, जहां बस में सवार 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसा कोटर थाना क्षेत्र के गढ़वा के समीप की
जानकारी के अनुसार दुर्घटना जिले के कोटर थाना क्षेत्र का है. एक निजी कंपनी की बस गढ़वा से गोरैया होकर सतना जा रही थी, तभी गढ़वा के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में कुल 16 लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद लोगों की मदद से यात्रियों को किसी तरह बस से बाहर निकाला गया. बस में सवार 16 यात्रियों में से 6 लोगों को चोट आई है. इनमें से 4 का उपचार कोटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. वहीं 2 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Read More : कुएं में गिर गई ट्रेक्टर-ट्रॉली, गेहूं भरकर खरीदी केंद्र ले जा रहा किसान गंभीर

सूचना के बाद भी वक्त पर नहीं पहुंची एंबुलेंस
बताया जाता है कि दुर्घटना के तत्काल बाद एंबुलेंस को सूचना दी गई. सूचना के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. इससे घायलों की मदद कर रहे लोगों में आक्रोश देखा गया. घायलों को 100 डायल वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों के नाम पते की जानकारी नहीं मिल पाई है. घायलों में महिलाएं भी शामिल बताई जा रही हैं.

Read More : BREAKING : 20 से ज्यादा फूड प्वायजनिंग के शिकार, शादी समारोह में खाना खाने के बाद तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती