संतोष तिवारी, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस को लगातार बड़ी सफलता हाथ लगी है. लगातार दूसरे दिन भी महाराष्ट्र पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 6 और नक्सलियों को मार गिराया है. इसके पहले रविवार को भी पुलिस ने 16 नक्सलियों को ढेर कर दिया था. 2 दिनों की कार्रवाई में 22 नक्सली मारे जा चुके हैं. ये महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है. मुठभेड़ में और 6 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि गढ़चिरौली के एएसपी ए राजा ने की है.
मारे गए नक्सलियों के पास से एक इंसास रायफल, 3 थ्री नॉट थ्री, दो भरमार बंदूक बरामद हुई है. बता दें कि गढ़चिरौली छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सटा हुआ है, लिहाज़ा छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी है और जवान किसी भी नक्सली घटना से निपटने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें-
गढ़चिरौली के जंगल में 16 नक्सली ढेर, मुठभेड़ के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी
रविवार को मारे गए थे 16 नक्सली
रविवार को भी गढ़चिरौली में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें 16 नक्सली ढेर हो गए थे. कटनासूर के जंगल में ये कार्रवाई की गई थी. 16 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए. बता दें कि एनकाउंटर में शीर्ष नक्सल लीडर साईंनाथ और सीनू मारे गए. अभियान को सी 60 कमांडो और महाराष्ट्र पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-
गढ़चिरौली में 16 नक्सली ढेर, लल्लूराम डॉट कॉम पर देखिए पहली तस्वीर
अलर्ट पर छत्तीसगढ़
रविवार को 16 नक्सलियों के मारे जाने के बाद स्पेशल DG SIB ने छत्तीसगढ़ के सभी नक्सली प्रभावित जिलों के एसपी को अलर्ट जारी किया. बताया जा रहा है कि नक्सली भागकर छत्तीसगढ़ की सीमा के भीतर भी प्रवेश कर सकते हैं. रायपुर में एसआईबी एसपी डी रविशंकर ने अलर्ट की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इस तरह के एनकाउंटर के बाद नक्सली वारदात को अंजाम दे सकते हैं, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ की फोर्स अलर्ट है.