नई दिल्ली. राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को प्रस्तावित है. चुनाव से पहले 6 राज्यों की कांग्रेस कमेटियों ने राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने का प्रस्ताव पास किया है. हाल ही में महाराष्ट्र, बिहार और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने इसका प्रस्ताव पास किया, जबकि राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ पहले ही इसे मंजूरी दे चुके हैं.

अभी सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं, जबकि पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव लड़ने को लेकर साफतौर पर कुछ नहीं कहा है. इसी वजह से अब तक पार्टी के अंदर अध्यक्ष पद के लिए किसी एक नाम को लेकर सहमति नहीं बनी है.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तमिलनाडु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने कहा था कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर बाद में बात करेंगे. मैंने इस पर अपना फैसला कर लिया है, मेरे मन में अब कोई भ्रम नहीं है. अगर मैं चुनाव नहीं लड़ा, तो आपको इसकी वजह भी बता दूंगा.

कांग्रेस को 19 अक्टूबर को मिलेगा नया अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी. चुनावी शेड्यूल के मुताबिक 22 सितंबर को चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन जारी होगा. 24 सितंबर से 30 सितंबर तक नॉमिनेशन किया जा सकेगा. हालांकि अगर अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक उम्मीदवार होता है तो ऐसी स्थिति में रिजल्ट की घोषणा 30 सितंबर को ही की जा सकती है.