रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है. उम्मीद है कि जल्द से इस महामारी से निजात मिल सकेगा. लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरावने ही है. इसलिए कोरोना से मौत के इस सिलसिले पर लगाम लगाने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 6 हजार 477 कोरोना मरीज सामने आए हैं. जबकि 153 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 11 हजार 250 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 8 लाख 23 हजार 113 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 12 हजार 36 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 90 हजार 382 है. जबकि आज 69 हजार 873 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

इन जिलों में अधिक कोरोना मरीज

आज दुर्ग में 190, राजनांदगांव में 132, बालोद में 118, रायपुर में 382, बलौदाबाजार में 302, महासमुंद में 202, बिलासपुर में 220, रायगढ़ में 417, कोरबा में 358, जांजगीर में 450, मुंगेली में 230, सरगुजा में 364, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में 173 कोरिया में 573, सूरजपुर में 488, बलरामपुर में 366, जशपुर में 320, बस्तर में 200 और कांकेर में 164 कोरोना मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें-

कई जिलों में कोरोना से अधिक मौतें

रायपुर में कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में 10, बिलासपुर में 15, जांजगीर में 14, रायगढ़ में 7, सूरजपुर में 9, बस्तर में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

देखें जिलेवार आंकड़े-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material