हेमंत शर्मा, इंदौर। रूस और यूक्रेन (Ukraine-Russia) में तनाव लगातार गहराता जा रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है। भारत समेत लगभग सभी देशों ने अपने नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन से वापस लौटने की एडवाइजरी जारी कर चुके हैं। यूक्रेन में 20 हजार भारतीय छात्र फंसे हुए हैं। इनमें से 20 छात्र इंदौर के भी फंसे हुए हैं।  यूक्रेन में फंसे इंदौर के स्टूडेंट्स वीडियो जारी कहा कि हम सुरक्षित, लेकिन घर वापसी की चिंता है। वहीं छात्रों के परिजनों ने भी भारत सरकार से छात्रों को जल्द सुरक्षित वतन वापसी की मांग की है। 

इसे भी पढ़ेः बेटी का मजाक उड़ाया तो पापा ने युवक को मार दी गोली, बच्ची को ‘डबल बैट्री’ कहने पर भरके परिजन ने कट्टे से मारी गोली

इंदौर के भी कई बच्चे मेडिकल की पढ़ाई के लिए पिछले कुछ सालों से यूक्रेन में हैं। युद्ध की स्थिति निर्मित होने के बाद अब इन छात्रों के परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। इंदौर के कुछ परिवारों ने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ( Water Resources Minister Tulsi Silavat) से बातचीत की है।  सिलावट अब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Union Minister Jyotiraditya Scindia) से चर्चा करेंगे। जिससे सभी छात्रों की सुरक्षित घर वापिसी हो सके।

इसे भी पढ़ेः आंखफोड़वा कांडः 67 लोगों की आंखों की रोशनी छीनने वाले डॉक्टर की सरकार ने पेंशन रोकी, 7 साल पहले अंधत्व निवारण शिविर में बुजुर्गों को कर दिया था अंधा

भारत सरकार ने यूक्रेन छोड़ने की एडवाइजरी जारी की 

भारत सरकार ने भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने के लिए एडवाइजरी जारी किया है। यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों से कहा है कि यदि उनका यूक्रेन में रहना जरूरी नहीं है तो वे अस्‍थायी रूप से यूक्रेन छोड़ दें. भारतीय नागरिकों को यह भी सलाह दी गई है कि वे यूक्रेन की गैर जरूरी यात्रा न करें और यूक्रेन में भी इधर-उधर जाने से बचें।

इसे भी पढ़ेः MP Board Exam 2022: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भोपाल में 17 फरवरी से 12 मार्च तक लागू रहेगी धारा-144, भोपाल में 104 केंद्रों पर होंगे एग्जाम 

फंसे मध्यप्रदेश के लोगों को वापस लाने में जुटे हुए हैंः मंत्री विश्वास सारंग

यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के लोगों को वापस लाने पर मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang)ने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के लोगों को वापस लाने में जुटी हुई है। सभी के सुरक्षित वापसी के लिए सरकार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार सभी तरह की चिंता कर रही है। हमारी सरकार भी लगातार बातचीत कर रही है। सभी को सुरक्षित रखने और वापस लाने के प्रयास जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus