भानुप्रतापपुर. प्रदेशभर के लिपिक कर्मचारी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. आज मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लिपिक कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 600 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आज भानुप्रतापुर दौरे पर थे. सर्किट हाउस के सामने लिपिक कर्मचारी अपनी मांगों को मनवाने के लिए धरने पर बैठे हुए थे. उसी दौरान मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से उनको भी सर्किट हाउस में आना पड़ा. कर्मचारी सीएम को देख और जोर-जोर से नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान कर्मचारियों के 10 सदस्यीय दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन भी दिया.

पुलिस द्वारा मना करने के बाद भी लिपिक कर्मचारी नारेबाजी करते रहे. जिसके बाद पुलिस ने प्रांताध्यक्ष चन्द्रिका सिंह एवं रोहित तिवारी, प्रंतीय महामंत्री, प्रंतीय प्रवक्ता जाहिद अहमद खान समेत 600 कर्मचारियों को अस्थाई रुप से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार कर्मचारियों को भानुप्रतापपुर थाने में रखा गया है.

प्रांताध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने कहा कि शांतीपूर्ण व लोकतांत्रिक ढंग से लिपिक कर्मचारियों का प्रदर्शन चल रहा था. जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया, यह सरासर गलत है.

टीआई रविंद्र मंडावी ने कहा कि सीएम के दौरे के मद्देनजर इन आंदोलनरत कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इन्हें कुछ देर बाद छोड़ दिया जाएगा.

बता दें कि लिपिक कर्मचारी संघ अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से वार्तालाप विफल होने के बाद से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इन कर्मचारियों का हड़ताल आज 9वें दिन भी जारी है. इसके बावजूद भी रमन सरकार इनकी मांगों को मानने को तैयार नहीं है. लिपिक कर्मचारी संघ 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.