शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर और 68 पार्षद MP दौरे पर थे. स्वच्छता के शैक्षणिक टूर पर इंदौर गए थे. इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि शैक्षणिक टूर हमने इंदौर से शुरू किया. इंदौर से बहुत कुछ सीखने को मिला. वहां की पद्धति सराहनीय और तारीफ योग्य है. रात में बाइक पर घूम घूम कर निरीक्षण किए.

मयेर ने कहा कि वहां पर 200 स्वीपिंग मशीन चल रही हैं. रायपुर में चार स्वीपिंग मशीन है. वहां पर 900 गाड़ियां चल रही हैं. रायपुर में 200 गाड़ियां चल रही हैं. रायपुर में संसाधन का अभाव है. इंदौर को केंद्र से मदद पैसे दोनों मिलते हैं. रायपुर को अगर पैसे मिलने शुरू हो गए तो रायपुर को नंबर वन बनाने से कोई नहीं रोक सकता.

मेयर ने कहा कि चार स्वीपिंग मशीन होने के बाद भी हम नंबर चार पर हैं. प्रयास किया जाएगा चंडीगढ़, इंदौर से बहुत कुछ सीखने को मिला. गार्डन में किस तरीके से अपशिष्ट पदार्थ हुआ, पत्तियों को डिस्पोज किया जाता है. एडवांस सिस्टम का निरीक्षण वहां से करके आए हैं.

एजाज ढेबर ने कहा कि हमारे पार्षदों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला है. जल्द ही शहरों में आपको बदलाव देखने को मिलेगा. कागजों में प्लानिंग करने की जरूरत है. रायपुर में कोई भी चीज़ में प्लानिंग में नहीं हो रही है. जिस तरीके से हम दूसरे शहरों को देखने जाते हैं वह दिन दूर नहीं कि लोग रायपुर भी देखने आएंगे.

एजाज ढेबर ने कहा कि गार्बेज वाली 2 टीम आकर जा चुकी तीसरी टीम आने वाली है. केंद्र से रायपुर को मदद नहीं मिल रही है. मदद मिलेगी तो जरूर हम भी डवलप करेंगे, लेकिन मदद ना मिलने के अभाव में चीजें यहां प्रभावित हो रही हैं. काम करने की पूरी इच्छाशक्ति है. केंद्र से पैसा मिलने पर बदलाव किए जा सकेंगे.