आशुतोष तिवारी, रीवा. जिला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थो के अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में आज अमहिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 क्विंटल गांजे की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने इस अवैध काम में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 70 लाख रुपए आंकी गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले को जांच में लिया है. पूछताछ में तस्करी के बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है.

ट्रक में छिपाकर गांजा तस्करी की सूचना
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सतना से रीवा की ट्रक से गांजे की खेप लाई जा रही है. सूचना के आधार पर अमहिया थाना पुलिस बल ने कार्रवाई करते हुए ट्रक से गांजे की खेप बरामद की. पुलिस की मानें तो आरोपियों के द्वारा ट्रक में नारियल के बोरे रखे गए थे जिनके बीच में अवैध गांजे की बोरियां भी रखी हुई थी. पुलिस ने ट्रक की जांच की तो बोरियों के भीतर तकरीबन 7 क्विंटल गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है. जब्त गांजे की कीमत 70 लाख रुपए बताई गई है.

कार्रवाई लगातार जारी रहेगी
पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह के निर्देश पर पूरे राज्यभर में अवैध कारोबार, मादक पदार्थो के तस्कर और गुंडा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में 7 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है. उन्होंने कहा इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.