एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) की दूसरी शादी भी असफल हो गई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया है, इसके जरीए उन्होंने अपना दर्द को बयां किया है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट लिख रही हैं. पोस्ट शेयर करने के कुछ देर बाद दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने कैप्शन को डिलीट कर दिया था.

दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपने पोस्ट का कैप्शन भले ही डिलीट कर दिया, लेकिन फोटो डिलीट नहीं किया है. उन्होंने अपने डिलीट किए कैप्शन में अपने बेटे, कपड़े, मंदिर, ससुराल और हाथ से बनाई हुई तस्वीर के बारे में बाताया है. साथ ही सवाल उठाया था कि क्या निखिल उनके पति नहीं है? क्या उनके हिसाब से शादी नहीं हुई. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें कि अपने पोस्ट में दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) बार-बार किसी एसएन को संबोधित करत रही हैं. पिछले कई पोस्ट में वह एसएन से सवाल पूछ रही हैं. इस बार भी उन्होंने पहले अपना हाल-ए-दिल बयां किया और फिर एसएन से सवाल पूछ रही हैं. दलजीत कौर ने लिखा था, “मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर, मेरा हर समान वहीं है, मेरा घर वहीं है… मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से… सब वहीं है… मेरा ससुराल.. मेरे हाथों से बनायी हुई तस्वीर उस्स दीवार पर… वहीं है.”

दलजीत कौर ने आगे लिखा, “हर दीवान पे मेरी साड़ी वहीं है…पति कह रहें हैं कि वो मेरा घर नहीं, कह रहे हैं कि शादी कभी हुई ही नहीं. क्या वो घर मेरा है? SN आपका क्या कहना है? क्या निखिल मेरे पति हैं? क्या हुई नहीं हमारी शादी आपके हिसाब से भी?” दलजीत की पोस्ट से लगता है कि एसएन निखिल और उनके के काफी करीबी हैं. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) इस समय अपनी जिंदगी के सबसे कठिन दौर से गुजर रही हैं. दूसरी शादी के 10 महीने के अंदर ही उनकी पूरी दुनिया हिल गई है. उनका एक बेटा जयडन है, जिसके पिता उनके पहले पति और एक्टर शालीन भनोट हैं.