रायपुर। करोड़ों की ठगी करने वाले डाल्फिन संचालक राजेश शर्मा को न्यायालय ने 7 दिन की रिमांड में पुलिस को सौंप दिया है. वहीं उनकी पत्नी उमा शर्मा को 15 दिन की न्यायिक रिमांड में न्यायालय ने जेल भेज दिया है.

राजेश शर्मा और उमा शर्मा को एसआईटी ने कल हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. जिन्हें आज न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी नेहा उसेंडी की अदालत में उन्हें पेश किया था.

न्यायालय में पेश करने के बाद सरकारी वकील ने न्यायालय से राजेश शर्मा से पूछताछ के लिए रिमांड दिए जाने की अपील की थी जिसे न्यालय ने स्वीकार करते हुए पुलिस को 7 दिन की रिमांड पर सौंप दिया. राजेश शर्मा को रिमांड में लेकर पुलिस उनसे वो सारे राज उगलवाएगी जो आज तक रहस्य बने हुए हैं.

पुलिस राजेश शर्मा से उन करोड़ों-अरबों की रकम की जानकारी लेगी जो राजेश शर्मा ने लोगों से ठगी की थी. इसके अलावा पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी कि किसने किसने अपना काला धन राजेश शर्मा के कहने पर इन्वेस्ट किया था और कहां-कहां किस-किस धंधे में उसने पैसा लगाया था.