TRP gaming zone fire Incident: गुजरात (Gujarat) के राजकोट में TRP गेमिंग जोन अग्निकांड मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी राहुल राठौड़ को गिरफ्तार किया। वहीं मामले में अलग-अलग विभागों के 7 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इधर हादसे की सुनवाई करते हुए गुजरात हाई कोर्ट (Gujarat High Court) ने राजकोट महानगर पालिका (Rajkot Municipal Corporation) प्रशासन को जमकर फटकर लगाई। कोर्ट ने कहा- बच्चों समेत 28 लोगों की मौत के बाद आपको अब पता चल रहा है कि शहर में दो गेमिंग जोन बिना परमिशन के चल रहे हैं। क्या आप अंधे हो गए हैं, या फिर सो रहे हैं? वहीं गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel) ने हादसे के बाद घटना स्थल का दौरा किया।
बता दें कि राजकोट स्थित गेम जोन में लगी भीषण आग में चार बच्चों सहित 28 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग झुलस गए थे। मरने वालों 12 बच्चे शामिल थे।
मौत के बाद पुलिस ने छह साझेदारों और एक अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज की है और अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। टीआरपी गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और इसके एक पार्टनर युवराज सिंह सोलंकी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इन अधिकारियों पर गिरी है गाज
राजकोट नगर निगम के दो अधिकारी असिस्टेंट इंजीनियर जयदीप चौधरी और टाउन प्लानर गौतम जोशी को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही सड़क एवं निर्माण विभाग के दो अधिकारी एडिशनल इंजीनियर पारस कोठिया और डिप्टी इंजीनियर एम आर सुमा को भी सस्पेंड किया गया है। वहीं, पुलिस विभाग के दो अधिकारी पुलिस इंस्पेक्टर एन आर राठौड़ और पुलिस इंस्पेक्टर वी आर पटेल पर भी गाज गिरी है।
कोर्ट ने पुलिस को 3 जून तक हलफनामा देने को कहा
राजकोट पुलिस कमिश्नर ने कोर्ट को बताया कि TRP गेम जोन को कोई इजाजत नहीं दी गई थी। कोर्ट ने पुलिस और नगर निगम से 3 जून तक हलफनामा देने को कहा है। 6 जून से इस केस की सुनवाई शुरू होगी।
हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार ने एसआईटी का गठन किया
इधर हादसे की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) राधिका भराई के मुताबिक, अधिकतर शव पूरी तरह से झुलस गए हैं, जिनकी पहचान करना मुश्किल है। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक