हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में आज दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के बच्चे ने ट्रैफिक कमान संभाली। सर्वेश शर्मा ने इंदौर के हाईकोर्ट चौराहे पर Dancing cop के नाम से मशहूर Traffic police के आरक्षक रंजीत सिंह के साथ एक घंटे ट्रैफिक व्यवस्था संभाला। इस दौरान बच्चे ने रेड लाइट क्रॉस करने वाले लोगों को समझाया। साथ ही यातायात के नियमों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।
दरअसल सर्वेश शर्मा पिता से कहा कि मुझे रंजीत के जैसा बनना है। इसके बाद पिता अपने बच्चे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए उसे ट्रैफिक पुलिस का ड्रेस पहनाकर डांसिंग कॉप रंजीत सिंह के पास ले गए। डांसिंग कॉप रंजीत सिंह भी पहले तो बच्चे को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी। उसके बाज दोनों ने मिलकर हाईकोर्ट चौराहे पर एक घंटे ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला। बच्चे ने रेड लाइट क्रॉस करने वाले लोगों को समझाया। साथ ही यातायात के नियमों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी।
कौन है डांसिंग कॉप रंजीत सिंह
रंजीत सिंह इंदौर में ट्रैफिक विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं। वे अलग अंदाज में ट्रैफिक संभालते हैं। रंजीत सिंह अपने खास डांसिंग स्टाइल में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हैं। इसके कारण पूरे देश में इनकी पहचान बन चुकी है। रंजीत सिग्नल पर खास स्टेप्स के साथ गाड़ियों की आवाजाही को कंट्रोल करते हैं। उनके स्टेप्स की तुलना माइकल जैक्सन के सिग्नेचर स्टेप ‘मूनवॉक’ से की जाती है। रंजीत सिंह यातायात विभाग में 17 साल पहले नौकरी पर लगे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक