कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शिक्षक के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। किडनैपिंग का मैसेज परिवार के पास मिलने के बाद भी शिक्षक हरि शरण श्रीवास्तव ग्वालियर के झांसी रोड इलाके के पहाड़ी पर घूमता दिखा है। शिक्षक 27 मई को ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में घूमते दिखा था। शिक्षक के घूमने की फुटेज इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। शिक्षक 31 मई 2022 को रिटायर होने वाला है। इस पर 2013 में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज हो चुका है। मामले में शिक्षक की स्थिति संदेहास्पद लग रही है। शिक्षक के घूमने का वीडियो मिलने औऱ अन्य जानकारी मिलने के बाद पुलिस सभी एंग्ल से जांच में जुट गई है।

Big Breaking: शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला, पिता के मोबाइल से बेटे के वाट्सऐप पर आया मैसेज, मांगी 20 लाख की फिरौती

दरअसल शिक्षक हरिशरण श्रीवास्तव डबरा के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापक है। शिक्षक 27 मई को मंशा पूर्ण हनुमान जी के दर्शन करने ग्वालियर आया था। 27 मई की दोपहर मंदिर पर दर्शन करने के बाद लापता हो गया था।

जेपी नड्डा का 3 दिवसीय एमपी दौराः 1 जून को करेंगे रोड शो, युवाओं के संभागीय सम्मेलन को भी करेंगे संबोधित, कार्यकर्ता के घर खाएंगे खाना

इसके बाद शिक्षक के व्हाट्सएप से ही उसके बेटे के व्हाट्सएप नंबर पर शिक्षक के अपहरण की सूचना दी गई थी। 27 मई को शाम 4 बजे आए मैसेज में लिखा था कि-  झांसी रोड थाने वाले पहाड़िया मंदिर के पहले लाइन के दायी तरफ हमारे गुरू जी के लिए 20 लाख रुपए लेकर आना। तेरे पापा हमारे पास है। रात 10 बजे तक पैसा नहीं मिलेगा तो जान से मार देंगे।

वहीं मैसेज मिलने के एक घंटे बाद शाम 5 बजे शिक्षक ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में बेफिक्र घूमता दिख रहा है। शिक्षक के घूमने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

खुद को आर्मीमैन बताकर महिला से दुष्कर्म: मेट्रीमोनियल साइट के जरिए की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर होटल में किया रेप

31 मई को होने वाला है रिटायर

शिक्षक हरिशरण श्रीवास्तव 31 मई 2022 को रिटायर होने वाला है। जांच में पुलिस को पुराने लेन देन की जानकारियां भी मिली है। शिक्षक पर 2013 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद शिक्षक चार महीने तक गायब रहा था।

तीन महीने में 9 लोगों ने किया दुष्कर्म: शादी समारोह से अपहरण कर महिला को भिंड में बेचा, तीन लोगों ने कई बार रेप कर राजगढ़ में बेच दिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus