नई दिल्ली। दिल्ली के केशवपुरम इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्कूल वैन और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई है, वहीं करीब 15 बच्चे घायल हैं. मृतक बच्ची के घर में मातम पसर गया है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सबसे बड़ी बात तो ये है कि इस वैन में केंद्रीय विद्यालय और सर्वोदय विद्यालय दोनों स्कूल के बच्चे सवार थे. छोटे से वैन में 18 बच्चे ठसाठस भरे हुए थे. बताया जा रहा है कि वैन के ड्राइवर की लापरवाही से मेट्रो स्टेशन के पास ये हादसा हुआ. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा भी किया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और ऑटो और वैन ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.