मोहाली, पंजाब। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गोबिंद सागर झील में सोमवार को पंजाब के 7 युवक नहाने के दारौन डूब गए. इनमें से 2 सगे भाई थे. यह जानकारी पुलिस ने दी. डूबने वालों की उम्र 16 से 18 साल के बीच थी. ये सभी पंजाब से आए 11 सदस्यीय समूह का हिस्सा थे, जो मोहाली जिले के बनूर से घूमने के लिए झील पर आए थे. घटना दोपहर करीब 3.40 बजे की है. जब एक नाबालिग लड़का डूबने लगा, तो दूसरे ने उसे बचाने की कोशिश की. हालांकि, 4 तैराक सुरक्षित लौटने में सफल रहे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंद्रोली गांव में हुई घटना पर दुख जताया है.
खबर मिलते ही गांव में मची चीख-पुकार
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गोताखोरों ने शवों को निकाल लिया है. इन 7 युवकों की मौत से बनूड़ के वार्ड नंबर-11 की मीरा शाह कॉलोनी में मातम पसर गया है. यहीं के 11 युवक बाइक पर हिमाचल प्रदेश के एक मंदिर के दर्शन करने निकले थे कि दुर्घटना का शिकार हो गए. उनकी मौत की सूचना मिलते ही गांव में चीख-पुकार मच गई. परिजन रोने लगे. गोबिंद झील में डूबने वाले युवकों की पहचान रमन (19 साल) और लाभ (17 साल), जो सगे भाई थे, इनके अलावा शिव कुमार, पवन कुमार (33), अरुण (15), लखवीर कुमार (16) व विशाल कुमार (16) के रूप में हुई है. उनके साथ कृष्ण कुमार, सोनू, होरी और रमन थे.
दोस्त को बचाने के दौरान डूबे बाकी के 6 युवक भी
ये सभी हमीरपुर स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे. ये सभी युवक नैना देवी के मंदिर में माथा टेकने बाद बाबा बालक नाथ जा रहे थे. जब वे थाना बंगाणा के केलका स्थित बाबा गरीब दास के मंदिर के पास पहुंचे, तो दोपहर के साढ़े 3 बज गए थे. उनमें से एक ने पानी में नहाने की इच्छा जताई. जब वह झील में नहाने लगा, तो पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और डूबने लगा. उसने खुद को बचाने के लिए शोर मचाया, तो वहां खड़े 6 अन्य युवक उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए. जब बाकी 6 युवक डूब रहे दोस्त को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे, तो एक का हाथ छूट गया और सभी युवक गहरे पानी में गिरकर डूब गए. सभी की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने 9 शार्प शूटर्स को सौंपा था काम, 3 को बुला लिया गया था वापस
शवों का लाया जाएगा पंजाब
पुलिस ने सभी के शवों को मॉर्चुरी में रखवा दिया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को पंजाब लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक