![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नासिर बेलिम,उज्जैन। मुंबई में लूट की वारदात को अंजाम देकर उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आए 2 आरोपी को उज्जैन एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मुंबई के आंगड़िया से बंदूक की नोक पर 70 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए नगद और एक कार भी बरामद किया है. एसटीएफ का कहना है कि बरामद हुई कार भी चोरी की है. इन्हें उज्जैन के भूखी माता क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. मामले की जानकारी देते हुए एसटीएफ पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि उक्त आरोपियों ने 2 फरवरी को मुंबई के आंगड़िया में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
बंदूक की नोक पर आरोपियों ने 70 लाख रुपए की लूट की थी. मामले को लेकर मुंबई पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. इस बीच उन्हें यह सूचना मिली की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी उज्जैन पहुंचे हैं. मुंबई पुलिस ने आरोपियों को लेकर मिली जानकारी को उज्जैन एसटीएफ को बताया.
मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिंदे की मॉनिटरिंग में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. वही उज्जैन के भूखी माता मंदिर क्षेत्र से विपिन सिंह उर्फ मोनू समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के बीच मुंबई पुलिस भी उज्जैन आ गई. आरोपियों का ट्रांजिस्ट रिमांड लेकर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया. उत्तर प्रेदश और महाराष्ट्र के अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना घटित किया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक