लखनऊ। उत्तर प्रदेश को अस्तित्व में आए 24 जनवरी को 70 साल पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम और लीलाधर कृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल है. उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि आइए, हम सभी ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश’ की संकल्पना को साकार करने के लिए संकल्पित होते है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के मेरे सभी भाइयों एवं बहनों को ‘स्थापना दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश निरंतर समृद्ध और विकसित हो, यही ईश्वर से मेरी कामना है.’

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्नति के रथ पर, बदलाव के पथ पर” उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए हम प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं उन्नति के लिए कदम बढ़ाएं और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश बनाएं.

बंगाल प्रेसीडेंसी का था कभी हिस्सा

ब्रिटिश शासनकाल के दौरान सन् 1834 तक उत्तर प्रदेश का मौजूदा हिस्सा बंगाल प्रेसीडेंसी के तहत था. कई बदलावों के बाद एक अप्रैल, 1937 को युनाइटेड प्रॉविंस (यूपी) नाम मिला. सन् 1947 में देश आजाद होने के बाद 24 जनवरी, 1950 को नामकरण उत्तर प्रदेश हुआ. हालांकि, फिर एक विभाजन हुआ और पचास वर्ष बाद 2000 में उत्तरांचल अलग प्रदेश बना, जिसे उत्तराखंड नाम मिला. क्षेत्रफल के नजरिए से देश के राज्यों में अब यूपी चौथे पायदान पर है.