शराब बिक्री को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश में शराब अब ठेके के अलावा कुछ खास दुकानों पर भी मिलेगी. लोग ठेकेों पर जाने की बजाय इन विशेष दुकानों से शराब खरीद सकेंगे. इन दुकानों पर एक अप्रैल से शराब और बीयर भी मिलेगी. यह फैसला पंजाब सरकार ने अपनी नई आबकारी नीति के तहत लिया है. पहले चरण में प्रदेश के विभिन्न शहरों में 77 दुकानें खोली जाएंगी.

पंजाब के आबकारी मंत्री हरपाल सिंह चीमा के मुताबिक पंजाब सरकार एक अप्रैल से शहरों में बीयर और शराब की 77 दुकानें खोलने जा रही है. जिससे अब शहर के बाजार में खुल रही इन खास दुकानों से शराब खरीदी जा सकती है. उन्होंने कहा कि इन दुकानों के खुलने से सरकार की आय भी बढ़ेगी.

शोरूम की तरह होगी दुकान

जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ की तर्ज पर बड़े शहरों में खुलने वाली विशेष शराब की खास दुकानें किसी बड़े शोरूम से कम नहीं होंगी. ग्राहकों को इन दुकानों में सजाए गए रैक से अपनी मनपसंद शराब या बीयर उठाना है. जिसके बाद कैश काउंटर पर पेमेंट करना होगा। खरीदा गया सामान अगर ज्यादा है तो दुकान के कर्मचारी भी मदद करेंगे.