यदि आपके पास एक्सचेंज के लिए पुराना आईफोन 8 प्लस (64जीबी) है तो आपको आईफोन एक्सआर केवल 29,999 रुपए में मिलेगा. 42,999 रुपए की कीमत पर अमेजन डॉट इन पर सेल के दौरान 13,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.

नई दिल्‍ली. एप्‍पल आईफोन एक्‍सआर, जिसे 2018 में 76,900 रुपए (64जीबी स्‍टोरेज मॉडल) में लॉन्‍च किया गया था, रविवार से शुरू हुई पांच-दिवसीय अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल-2019 सेल में 42,999 रुपए पर उपलब्‍ध है.

Bollywood एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोली- एक डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था…

हालांकि, यहां अतिरक्ति सेविंग ऑफर्स भी हैं जो इस शानदार आईफोन की कीमत को एक अविश्‍वसनीय स्‍तर पर ले जाते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप आईफोन एक्‍सआर के लिए अपने पुराने आईफोन 8(64जीबी) को एक्‍सचेंज में देते हैं, तो आपको अतिरक्ति 12,000 रुपए की छूट मिलेगी, जिससे नए आईफोन एक्‍सआर की आपके लिए प्रभावी कीमत 30,999 रुपए होगी.

यदि आपके पास एक्‍सचेंज के लिए पुराना आईफोन 8 प्‍लस (64जीबी) है तो आपको आईफोन एक्‍सआर केवल 29,999 रुपए में मिलेगा. 42,999 रुपए की कीमत पर अमेजन डॉट इन पर सेल के दौरान 13,000 रुपए का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है. यदि आपके पास आईफोन 6प्‍लस (64जीबी) है तो आपको 5200 रुपए का एक्‍सचेंज बोनस मिलेगा और आपके लिए आईफोन एक्‍सआर की कीमत 37,799 रुपए होगी.

हनी ट्रैप: रात को खुश करने हसिनाएं नाबालिग लड़कियां भेजती थी नेताओं और अफसरों के पास

हालांकि, अमेजन पॉलिसी के मुताबिक यदि आपका पुराना आईफोन वर्किंग कंडीशन में नहीं है, या उसकी स्‍क्रीन पर स्‍क्रैच या क्रेक है या बॉडी पर डेंट है तो आपको एक्‍सचेंज बोनस का फायदा नहीं मिलेगा.