कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के चिरमिरी शहर में आठ करोड़ की धोखाधड़ी करने वाली ग्रीन इंडिया कंपनी के दो डायरेक्टर को भुवनेश्वर की जेल से गिरफ्तार कर चिरमिरी पुलिस लाई। सुपरटेक एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रदीप कुमार और सुनील कुमार पण्डा को कोर्ट के आदेश के बाद सुनवाई के लिए 21 जुलाई को भुवनेश्वर की जेल से चिरमिरी लाया गया। वी ओ -१ जानकारी के अनुसार ग्रीन इण्डिया कम्पनी के द्वारा अपने एजेंटों के माध्यम से कोरिया जिला चिरमिरी शहर के कालरी क्षेत्र से आठ करोड़ से अधिक नकद राशि अपने कम्पनी के खाते में तरह-तरह के सब्जवाग दिखाकर आठ करोड़ से अधिक राशि जमा कराई गई थी। जबकि कम्पनी इस तरह का प्रदेश सहित किसी भी क्षेत्र में कारोबार करने के लिए वैध नहीं था। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार चिरमिरी पुलिस के द्वारा शिकायतकर्ताओं की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए ग्रीन इण्डिया के कार्यालय से सारे दस्तावेज जब्त कर कार्यालय को सिल किया गया था ।
चिरमिरी पुलिस ने धारा 420, 34, चिटफण्ड और धन परिचालन अधिनियम 1978 की धारा 4,5 छ.ग. में निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला पंजीबद्ध किया। ओड़िसा के भुवनेश्वर जेल में इसी मामले में सजा काट रहे थे । कोट के आदेश के बाद 21 जुलाई को भुवनेश्वर जेल से चिरमिरी पुलिस गिरफ्तार कर लाया गया। दोनों आरोपियों को म न्यायालय में पेश किया गया। सुनवाई के बाद अभी कंपनी के डायरेक्टर को बैकुंठपुर जेल में रखा गया है। 27 जुलाई को भुवनेश्वर जेल में वापस भेजा जायेगा ।