छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच क्राइम थोड़ा कम जरूर हुआ है, लेकिन जुआरियों का पैसा डबल करने का खेल जोरों पर हैं. शहर से लेकर गांव तक बेखौफ होकर लोग ’52 परी’ के साथ ‘नैन मटक्का’ करने में मशगूल हैं.

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर जिले की मस्तूरी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने छापेमार कार्रवाई कर 8 जुआरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1 लाख 520 रुपए नगद जब्त किया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खैरा में एक घर के पीछे जुए का फड़ चल रहा है. जहां भारी संख्या में लोग मौजूद हैं. ताश के 52 पत्तों से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है. मस्तूरी थाना प्रभारी एस. पी. चतुर्वेदी ने तत्काल अपने टीम को एक्टिव किया. बताए गए ठिकाने पर पुलिस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: छत्तीसगढ़ में मिला अद्भुत ‘सकरमाउथ कैटफिश’, लोगों के लिए बना कौतूहल का विषय 

पुलिस को आता देख सभी लोगों के होश उड़ गए. सभी इधर-उधर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 8 जुआरी को पकड़ लिया. उनके पास से 1 लाख 525 रुपए नगद जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों को में सोनू भार्गव, गोलू बघेल, अमित कुर्रे, विमल पाल, आकाश सिंह ठाकुर, अश्वनी उर्फ मनोज कौशिक, प्रकाश ठाकुर और अनिल पटेल शामिल है.

बता दें कि 12 मई को राजधानी रायपुर में भी 17 जुआरी को गिरफ्तार किया गया था. इसके पहले भी 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. खमतराई थाने इलाके में जुआरी लॉकडाउन का फायदा उठाकर जुआ के खेल रहे थे, लेकिन पुलिस की पैनी नजर से शातिर खिलाड़ी बच नहीं सके. साइबर पुलिस ने जुआ खेलते 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 16 हजार रुपये बरामद किया था.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material