रेणु अग्रवाल, धार। एक कहावत है… किस्मत से ज्यादा और कम किसी को नहीं मिला है। ये कहावत इन मजदूरों की किस्मत पर बिलकुल फिट बैठती है। प्लॉट कि खुदाई के दौरान 8 मजदूरों को मिट्टी के कलश में 86 सोने के सिक्के मिले। सोने के सिक्के मिलने के बाद इन लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि इन मजदूरों की यह खुशी चंद पल बाद खत्म हो गई। सिक्के बांटने के दौरान मनजदूरों के बीच झगड़ा हो गया है और मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने सभी मजदूरों को गिरफ्तार करने के बाद सोने के सिक्कों के जब्त कर लिया है। पुरातत्व महत्व वाली जब्त सिक्के की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए से अधिक है।

इस प्रेम कहानी को सुनकर आप हो जाएंगे हैरानः दो बच्चों की मां को नदी में डूबा समझ प्रशासन रातभर खोजती रही, वो प्रेमी के साथ सात फेरे लेने के बाद पहुंची थाने

धार की कोतवाली पुलिस गिरफ्त में सभी मजदूर

दरअसल पूरा मामला घार के चिटनीस चौक का है। चिटनीस चौक पर घर बनाने के लिए प्ल़ॉट मालिक जमीन की खुदाई करा रहा है। प्लॉट की खुदाई में 8 मजदूर लगे हुए थे। शनिवार को जमीन की खुदाई के दौरान मजदूरों मिट्टी के कलश मिला। मजदूरों ने कलश को खोलकर देखा तो उसमें पुरात्तव महत्व की 86 सोने के सिक्के थे। इसके बाद सभी मजदूर सोने के सिक्को को आपस में बांटने लगते हैं। हालांकि सिक्के बांटने के दौरान कम-ज्यादा लेने को लेकर इनके बीच झगड़ा हो जाता है। झगड़ा का सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद पुलिस ने सोने के सिक्के को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लव मैरिज का दुखद अंतः नवविवाहिता ने घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की, 4 महीने पहले की थी शादी, पिछले 3 दिन से सोशल मीडिया पर डाल रही थी सेड स्टेटस

घर बनाने के लिए मजदूर इसी प्लॉट की खुदाई कर रहे थे, जहां जमीन के अंदर से मिट्टी के कलश में सोने के सिक्के मिले

धार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि धार के चिकनीस चौक में खुदाई के दौरान मजदूरों को गिन्नी मिली थी।उन्होंने आपस में बांट लिया था। मजदूरों से 86 गिन्नियां कोतवाली पुलिस ने जब्त की है। मजदूरों को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। आगे भी गिन्नी मिलने के जानकारी यदि सामने आती है तो पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। गिन्नियां पुरातत्व महत्व की है इनकी कीमत लगभग ₹60 लाख रुपए आंकी गई है। हालांकि पुरातत्व महत्व की होने के कारण इसकी कीमत ₹1 करोड़ से भी अधिक की हो सकती है।

नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने बेचे टिकट! टिकट के एवज में 5 लाख डिमांड का ऑडियो हुआ वायरल, कांग्रेस बोली- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेहद खास बीजेपी नेता की आवाज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus