लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. शासन ने 13 IAS अधिकारियों के तबादले के बाद 8 PCS अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इस लिस्ट में आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला का तबादला कर राजधानी लखनऊ स्थित सूडा में अपर निदेशक की जिम्मेदारी मिली है.

वहीं गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता का तबादला आजमगढ़ किया गया है. उन्हें मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. बरेली के नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता प्रतापगढ़ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाए गए. वहीं प्रयागराज के उपजिलाधिकारी रेनू सिंह बरेली के नगर मजिस्ट्रेट बनीं.

वहीं मीरजापुर के नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें हापुड़ के अपर जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है. बलरामपुर के उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे को मीरजापुर का नया नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है. बदायूं के अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार वैश्य गाजीपुर के मुख्य विकास अधिकारी बनें. प्रतापगढ़ के मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश कुमार पटेल बदायूं अपर जिलाधिकारी बनें.

13 IAS अधिकारियों का भी तबादला13 IAS अधिकारियों का भी तबादला

गौरतलब है कि सोमवार देर शाम शासन ने 13 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए. गौतम बुद्ध नगर, शामली, जौनपुर, बलिया और सुलतानपुर में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए. जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा अब गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बनें. डीएम शामली जसजीत कौर अब सुल्तानपुर में डीएम बनीं. निदेशक पंचायती राज अनुज कुमार झा को डीएम जौनपुर बनाएं गए. यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र सिंह को शामली डीएम बनें. विशेष सचिव आबकारी रहे रविंद्र कुमार प्रथम अब डीएम बलिया होंगे.

इसे भी पढ़ें- आपका मकान दक्षिण दिशा में है! मंगलवार को नीम के पेड़ की इस तरह करें पूजा… दोषों से मिलेगी मुक्ति…