न्यूयॉर्क। अमेरिका भी पिछले कुछ सालों से आतंकवाद से पीड़ित है. यहां न्यूयॉर्क के मैनहटन में एक ट्रक ड्राइवर ने पैदल यात्रियों और साइकिल लेन में टक्कर मार दी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. अमेरिकी पुलिस आतंकी घटना मानकर इसकी जांच कर रही है.

बता दें कि इस वक्त एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी न्यूयॉर्क में ही हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि घटना के वक्त वे बस 5 ब्लॉक दूर थीं. उन्होंने कहा कि क्वांटिको के तीसरे सीजन की शूटिंग के लिए वे अभी न्यूयॉर्क में ही हैं. प्रियंका ने इस घटना पर अफसोस जताया.

बता दें कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपी उज्बेकिस्तान का रहने वाला है. आतंकी हमले में मारे गए 8 लोगों में से एक बेल्जियम और 5 अर्जेंटीना के नागरिक हैं.

घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफसोस जताया है और ट्वीट किया कि उनकी संवेदनाएं हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के साथ हैं. उन्होंने हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी आतंकी हमले की निंदा की. साथ ही उन्होंने वैश्विक एकजुटता पर जोर दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हमले की निंदा की और कहा कि सुरक्षा एजेंसियों की नजर घटना पर है.