बिलासपुर। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस वर्ष के सभी त्यौहार भी इस महामारी की वजह से प्रभावित हो गए, लेकिन इन सबके बीच भी नवरात्रि के अवसर पर हर कोई अपने अपने स्तर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे है. सौम्य एक नई उड़ान समूह ने इस नवरात्रि कुछ ऐसा किया जिसकी आज सब खूब प्रशंसा कर रहे है. इनके द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस से लेकर नवमी तक शहर के विभिन्न जगह साथ ही शहर के आस पास गांव में जाकर छोटे छोटे बच्चें, युवती और महिलाओं जागरूक किया. यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रकांत साहू ने दिया है.

संयोजिका सौम्य रंजीता ने बताया कि बाल अपराध, नशा मुक्ति, अच्छा एवं बुरा स्पर्श, बाल विवाह, महिला उत्पीड़न के साथ आत्मरक्षा, आत्मनिर्भर एवं मशिकधर्म के प्रति जागरूक कर उस समय होने वाली परेशानियों से बचने के उपाय एवं सभी महिलाओं को सेनिटरी पेड, मास्क, एवं बच्चों को बिस्किट का वितरण किया गया. इस नव दिवसीय कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था के द्वारा 101 कन्याओं का कन्या पूजन एवं कन्या भोज का भी आयोजन किया गया, लेकिन यह कन्या भोज अन्य से बहुत अलग था. इन्होंने कन्या भोज में उपहार स्वरूप नन्ही नन्ही बच्चों को कोरोना से बचने कोरोना कीट (मास्क, सैनिटाइजर, साबुन एवम रुमाल) का वितरण किया.

9 दिन चले इस कार्यक्रम में शहर के लिंगयाडीह, डबरिपारा, चिंगराजपारा, बापू नगर, देवरीखुर्द, हेमू नगर, सरकंडा, एवम शहर से लगे दर्रीघाट, ढेंका, मुरुम खदान, लालखदान में आयोजित किया गया, इस अद्भुत आयोजन को सफल बनाने समूह के चुन्नी मौर्य, लता गुप्ता, रोशन साहू, रूपेश शुक्ला, जितेंद्र, मनीष एवं विशाल ने अपने टीम का कमान सम्हाले हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया.