शब्बीर अहमद, भोपाल। सियासी गलियारों में तहलका मचाने वाले फर्जी नोटशीट मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच शुरु कर दी है। क्राइम ब्रांच ने ट्रांसफर करवाने वाले 30 में से 9 कर्मचारियों से पूछताछ की है। इस पूछताछ में क्राइम ब्रांच को अहम सुराग मिले हैं। पूछताछ में तीन संदिग्धों का नाम सामने आया है। ट्रांसफर करवाने वाले कर्मचारी इन तीन लोगों के ही संपर्क में थे।
आपको बता दें भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत 3 सांसदों और विधायक की अनुशंसा से ट्रांसफर की फर्जी नोटशीट सीएम हाउस तक पहुंची। संदेह होने पर संबंधित सांसदों और विधायक से बात की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।
मामले का खुलासा होने के बाद CM हाउस से भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई गई। जिन जन प्रतिनिधियों के नाम से अनुशंसा की गई थी उनमें सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर, देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी और रायसेन जिले के सिलवानी विधायक रामपाल सिंह का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें ः BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने लगाया विराम, कहा- नाम के आगे ‘यादव’ लिखा है ‘सिंधिया’ नहीं! दिग्गी ने दी शाबाशी