Patna News: पटना के मनेर में नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर में दो पूर्व सैनिक भाइयों को घर में अज्ञात चोरों ने गहने और पैसे समेत 9 लाख की चोरी कर ले गए। चोरों ने घर में किसी के न रहने व घर के बंद रहने का फायदा उठाते इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
उत्तराखंड गए थे परिवार के मालिक
बताया जाता है कि आजाद नगर मोहल्ले के रहने वाले पूर्व सैनिक चंदन कुमार और उनके बड़े भाई मिथिलेश कुमार पटना के दानापुर और उत्तराखंड किसी काम को लेकर गए हुए थे। घर के बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने सोमवार की देर रात को घर के दरवाजे का लॉकर तोड़कर प्रवेश कर गए। दोनों पूर्व सैनिक भाइयों का घर में घुसकर चोरों ने 8 लाख रुपए के गहने समेत नगद रुपए कुल मिलाकर 9 लाख की चोरी कर ली।
चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
चोरी की पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की जानकारी उस समय हुई जब आज मंगलवार की शाम पूर्व सैनिक चंदन कुमार अपने घर पहुंचे तो सभी घरों के तालों को टूटा हुआ देख कर परेशान हो गए। इसकी जानकारी उन्होंने मनेर पुलिस को लिखित रूप से दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- खुद के घर में चोरी कर पुलिस को मामू बनाने वाली शिवानी गिरफ्तार, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें