कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे ओवर ब्रिज की जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश कर दी गई है। जिसमें बताया गया कि यह ब्रिज 90 नहीं बल्कि 118-119 डिग्री का है। रिपोर्ट के बाद ठेकेदार की कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की पूर्व की कार्रवाई को बरकरार रखा गया है। यह भी पता चला कि पीडब्ल्यूडी के निर्देशों के अनुसार ही ठेकेदार ने काम किया था। PWD अफसरों की ओर से जारी डिजाइन पर ही ठेकेदार ने काम किया था।

एमपी हाईकोर्ट ने मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (मैनिट) से भोपाल के आरओबी की जांच करवाई थी। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच में सुनवाई हुई। वहीं HC में पेश जांच रिपोर्ट पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि देश और दुनिया में ऐसे बहुत सारे ब्रिज है। भौगोलिक परिस्थितियों के मुताबिक ऐसे 90 डिग्री के पुल बनाये जाते है। मंत्री राकेश ने कहा कि भोपाल के मामले में कठनाई 90 डिग्री की नहीं, बेहतर तालमेल न होने की वजह से हुई। विभाग की ओर से जवाब जाएगा, जिसमें सभी बातों का जिक्र होगा।

ये भी पढ़ें: सागर सड़क हादसे में उजड़ गया परिवार: पति-पत्नी समेत चार की मौत, पांच लोग घायल, सीएम डॉ मोहन ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का किया ऐलान

18 करोड़ की लागत से बना है ब्रिज

गौरतलब है कि भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के पास 18 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनाया गया है। इसकी लंबाई 648 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है। जिसमें 70 मीटर लंबा रेलवे का हिस्सा है। मई 2022 से शुरू हुआ निर्माण 18 माह में पूरा करना था। वहीं 10 साल बाद लोकार्पण से पहले ही यह ब्रिज सुर्खियों में आ गया।

ये भी पढ़ें: मंदसौर को मिलेगी सौगात: CM डॉ मोहन गांधीसागर में फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल का करेंगे शुभारंभ, टेंट सिटी-वाटर एक्टिविटी समेत अन्य एडवेंचर की होगी शुरुआत

किरकिरी के बाद कार्रवाई

आपको बता दें कि 90 डिग्री वाले ब्रिज को लेकर पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियरों की जमकर किरकिरी हुई थी। लोगों ने कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए थे। वहीं इस मामले के तूल पकड़ते ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए जिम्मेदारों को निलंबित करने की कार्रवाई भी की थी।

भोपाल रेलवे ओवरब्रिज से जुड़ी अन्य खबरें, एक क्लिक में पढ़ें

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H