अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आज भारत में बड़ी संख्या में युवा नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। नशीले पदार्थों के साथ बढ़ती दवाओं की लत बेहद चिंता का विषय बनी हुई है। ऐसा ही नशे का कारोबार करने वाले दो युवकों को कोतवाली पुलिस व एसपी की स्पेशल टीम पकड़ा है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में इंजेक्शन जब्त किए गए हैं। जिले में पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। मुख्यरूप से जिले के कोयलकांचल नगरी बुढार, अमलाई, धनपुरी थाना क्षेत्र में पुलिस के नाक के नीचे नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।

जिले की कोतवाली व एसपी की स्पेशल टीम ने नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले अमन गुप्ता और मनजीत सिंह संधू को बीएसएनएल ऑफिस के सामने सरकार पेट्रोल पंप के पीछे दबिश देकर पकड़ा है। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 946 नग इंजेक्शन बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख से ऊपर की आंकी जा रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

सलमान लाला…उम्र 28, अपराध 32: पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश, पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद

नशे का इंजेक्शन बेचने के फिराक में थे आरोपी

इस पूरे मामले में शहडोल एमपी प्रतीक कुमार का कहना है कि आरोपी नशे का इंजेक्शन बेचने के फिराक में थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। जिनके पास बड़ी संख्या में नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H