चंकी वाजपेयी, इंदौर। पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे 32 अपराधों के आरोपी सलमान लाला को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि हत्या के प्रयास मामले में पिछले कई दिनों से आरोपी फरार चल रहा था। बदमाश को पनाह देने वाले लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हत्या के प्रयास के मामले में पिछले कई दिनों से कुख्यात बदमाश सलमान लाला फरार चल रहा था। जिसकी क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि विभिन्न स्थानों पर सलमान लाला के खिलाफ 32 के करीब अपराध दर्ज है। वहीं उसकी उम्र करीब 28 की बताई जा रही है। सलमान लाला के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

खून की होली: मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिस्टल लोड करके घूम रहा था आरोपी

जानकारी के अनुसार बदमाश पिस्टल लोड करके घूम रहा था और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला था। लेकिन लोकसभा चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इस वजह से वह शांत था। फिलहाल, पुलिस सलमान लाला से तमाम आपराधिक मामलों में पूछताछ में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H