रायपुर. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला कलेक्टरों को नोटिस जारी किया है. जिसमें उन्होंने अगस्त में निर्वाचन कर्मियों के गहन प्रशिक्षण के लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किये जाने पर नाराजगी भी जाहिर की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि…
”खेद का विषय है कि विभिन्न बैठकों व प्रशिक्षण सत्रों में निर्देशित किए जाने के बावजूद आपने विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की जानकारी अभी तक नहीं भेजी है. जबकि मतदान दलों के वास्तविक प्रशिक्षण व क्षमता संवर्धन का कार्य विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ही करते है.
आप अवगत हैं कि मतदान के पूर्व मतदान दलों का ईवीएम/वीवीपीएटी संचालन के संबंध में कम से कम तीन बार अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण दिया जाना है. तथा इस प्रशिक्षण क्रम का प्रथम चरण माह अगस्त 2018 में पूरा किया जाना है. इसके अलावा अन्य निर्वाचन संबंधित विविध विषयों का प्रशिक्षण भी किया जाना है.
अत: इस संबंध में विधानसभा निर्वाचन —2018 को दृष्टिगत रखते हुए निम्न कार्यवाहियां तत्काल करें”.
बता दें कि साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है. जिसे लेकर जहां एक ओर प्रदेश की सभी प्रमुख पार्टिया तैयारियों में जुट गई है. वही दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इसके मद्देनजर समय समय पर चुनाव आयोग द्वारा अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये जाते हैं. उसी कड़ी में आज जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये है.