रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ नियमितिकरण सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. महासंघ द्वारा पिछले तीन दिनों से राजधानी में धरना दिया जा रहा है, बावजूद इसके अब तक शासन प्रशासन की ओर से उनकी कोई सुध नहीं ली गई. जिससे नाराज इन कर्मचारियों ने दिल्ली कूच करने का निर्णय लिया है.
इस बात की जानकारी महासंघ प्रांताध्यक्ष दिनेश शर्मा ने दी. शर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 1996 से आज तक किसी भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का नियमितिकरण नहीं किया गया है. अपनी इस मांग को लेकर वे पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इस हड़ताल के बाद भी सरकार उनकी मांग नहीं सुन रही है. जिसकी वजह से अब महासंघ ने दिल्ली जाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत करीब 30 हजार दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 4 अगस्त को दिल्ली की ओर कूच करेंगे. शर्मा ने कहा कि इस बार महासंघ आर पार की लड़ाई के मूड़ में है और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई वे अपना आन्दोलन वापस नहीं लेगें.