घोषी उपचुनाव के लिए हो रही वोटिंग समाप्त हो गई है. इसी बीच हाल ही में एनडीए में शामिल हुए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज एटा पहुंचे. जहां ओम प्रकाश राजभर सपा-बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे और खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि ये सब लोग भिखारी की तरह मांगते हैं. सत्ता में रहते जाति जनगणना की बात नहीं करते है. उन्होंने इंडिया गठबंधन की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की.
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर आज एटा के हत्याकांड में पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कहा कि अब कानून का राज है. कानून अपना काम कर रहा है. कोई भी घटना हो उसपर विभाग के संबंधित अधिकारी संज्ञान में लेकर टीम गठित करके काम कर रही है. कहीं भी कोई घटना हो रहा है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: सिर काटने की धमकी देने वाले परमहंस पर उदयनिधि ने किया पलटवार, कहा- वह असली संत हैं या डुप्लिकेट?
जातिगत जनगणना को लेकर राजभर ने कहा कि मैं 20 साल से कह रहा हूं. जो आज लोग चिल्ला रहे हों, जब ये सत्ता में रहते हैं तो ये जातिगत जनगणना की बात नहीं करते है और जब सत्ता में नहीं रहते तो भिखारी की तरह भीख मांगते हैं. जैसे ही सत्ता चली गई तो ये भीख मांग रहे हैं कि होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: UP की शिक्षिका आसिया फारूकी को मिला राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित
इंडिया गठबंधन को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह ईस्ट इंडिया कंपनी है. जिसमें अलग-अलग मिजाज के अलग-अलग तरह के लोग हैं. कुछ दिन बाद सब अलग हो जाएंगे. एनडीए में अपने कद को लेकर उन्होंने कहा कि इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घोसी उपचुनाव में समाजवादियों ने इसे अखिलेश बनाम राजभर कर दिया है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है. शिवपाल जी के साथ अन्याय हुआ है.
इसे भी पढ़ें: बहू हमेशा करती रहती है यह हरकत, परेशान होकर सास पहुंची शिकायत करने थाने, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक