उत्तर प्रदेश के फतेहपुर की प्रिंसिपल आसिया फारुकी को आज शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया. आसिया फिलहाल फतेहपुर में अस्ती में प्राइमरी स्कूल की प्रिंसिपल हैं.

आसिया प्रमोशन मिलने के बाद प्रिंसिपल बनकर पहली बार अस्ती गांव के प्राइमरी स्कूल पहुंचीं. जहां स्कूल में जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी पड़ी थीं. कक्षा कक्ष के सामने कचरे का ढेर था और बच्चों के खेलने की जगह खूंटे गड़े थे. वह स्कूल कम तबेला ज्यादा लग रहा था.

आसिया के मुताबिक रोजाना स्कूल बंद होने के बाद शराबी जुआ खेलने आते हैं. महिलाएं यहीं पर कपड़े धोती है, फिर स्कूल की चारदीवारी पर सूखने के लिए डाल देती थी. मैंने बच्चों से कहा कि मैं आपकी स्कूल की नई टीचर हूं आज से मैं आपको रोज पढ़ाने आउंगी.

आसिया ने बताया कि उन्होंने ठान लिया था कि चाहे जो कुछ हो जाए मुझे यहां के बच्चों के लिए कुछ करना है. मैं पिछले 6 साल से यहां पोस्टेड हूं पहले दिन यहां 5 बच्चे थे आज संख्या 250 को पार चुकी है. आसिया के इन्हीं कार्यों के चलते आज उन्हें राष्ट्रपति ने सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें: बहू हमेशा करती रहती है यह हरकत, परेशान होकर सास पहुंची शिकायत करने थाने, सुनकर पुलिस भी रह गई दंग

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक