स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से खेला जाएगा, और उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक खास सलाह दी है।
पहले टेस्ट में कोहली ने किया था कमाल
सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी, जहां एक ओर टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप थे, तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली अकेले एक छोर से ताबड़तोड़ रन बना रहे थे, कोहली की इस शानदार बल्लेबाजी की चारो ओर तारीफ हो रही थी, पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में कोहली ने 149 रन की पारी खेली थी, तो वहीं दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे।
मुकाबले से पहले सचिन ने दी सलाह
और अब विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक खास सलाह दी है, सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को कहा है कि उन्हें अपने दिल की सुननी चाहिए, और अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए।
एक वेबसाइट के हवाले से तेंदुलकर ने कहा कि मैं कहूंगा कि उन्हें वही करना चाहिए जो वो करते आ रहे हैं, वो शानदार काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें वैसे ही खेलते रहना है। सचिन ने आगे कहा कि वो ये न सोचें कि उनके आस-पास क्या हो रहा है, अपना ध्यान सिर्फ उस चीज पर लगाएं जो हासिल करना है और अपने दिल की आवाज सुनें। सचिन तेंदुलकर ने आगे कहा कि उन्हें आराम से नहीं बैठना है, मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं आप कितने भी रन बना लो ये रन काफी नहीं होंगे, आपको ज्यादा रनों की जरूरत होती है और यही विराट के साथ है चाहे जितने भी रन आप बना लो वो काफी नहीं होते। जब आप संतुष्ट हो जाते हो तो आपका बुरा समय शुरू हो जाता है, इसलिए आप बल्लेबाज हो तो कभी संतुष्ट न हों, गेंदबाज सिर्फ 10 विकेट ले सकता है, लेकिन बल्लेबाज को रन बनाने होते हैं।
गौरतलब है कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों में सिर्फ विराट कोहली ही टिककर खेल सके थे, बाकी के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हो गए थे, जिसके कारण टीम इंडिया को एक रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था, और अब सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक बार फिर से विराट कोहली पर प्रेशर होगा। ऐसे में कोहली को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी।