Rahul Gandhi अमृतसर : कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार को अमृतसर पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह सिर्फ गोल्डन टेंपल में माथा टेकेंगे. उनका यह कार्यक्रम उस समय बना है जब कांग्रेस- आप के नेताओं के बीच विधायक सुखपाल सिंह खैहरा की गिरफ्तारी के बाद ‘इंडिया गठजोड़ को लेकर खींचतान चल रही है.

राहुल गांधी का यह कार्यक्रम पूरी तरह से पर्सनल है और पार्टी से जुड़ी बैठक से साफ इनकार किया गया है. राहुल सोमवार को गोल्डन टेंपल पहुंच रहे हैं. एयरपोर्ट लैंड होने के बाद वह सीधा ही माथा टेकने जाएंगे. राहुल गांधी ने गोल्डन टेंपल में सेवा करने की भी इच्छा जाहिर की है. अनुमान है कि वे गोल्डन टेंपल में बर्तनों की या लंगर घर में सेवा कर सकते हैं. गांधी ने अपने इस दौरे को पूरी तरह से पर्सनल रखा है. कुछ सीनियर नेताओं को ही इस दौरान उनके पास जाने और साथ रहने के लिए कहा गया है. वहीं, अन्य सभी नेताओं को उनकी निजता का हवाला देते हुए गोल्डन टेंपल या एयरपोर्ट आने से रोका गया है

टिप्पणी पर नोटिस जारी (Rahul Gandhi)

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें 8 एक बार फिर बढ़ सकती हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद ने सावरकर पर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी के खिलाफ दायर परिवाद को जिला जज अश्विनी कुमार त्रिपाठी की कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है. पहले निचली कोर्ट ने इस परिवाद को खारिज कर दिया थानिचली कोर्ट के आदेश को जिला जज की अदालत में चुनौती दी गई थी. जिला जज की अदालत मामले की सुनवाई के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने निगरानी याचिका पर सुनवाई के लिए 1 नवंबर की तारीख तय की है.