भानुप्रतापपुर. यहां खंडी नदी में फंसे युवक और दो युवतियों के मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बताया गया है कि पहले तो घटना के करीब 7 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन करनी पहुंची और अब रात हो जाने से तीनों का रेस्कयू करने में प्रशासन को खासा मशक्कत करना पड़ रहा है और अब तक तीनों को नहीं बचाया जा सका है.

बता देंकि प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश होने से कई नदियां उफान पर हैं. जिसमें आज खंडी नदी का जलस्तर भी अचानक बढ़ गया. बताया गया है कि ये तीन युवक-युवती खंडी नदी में घूमने गए थे,लेकिन आचानक वो सेल्फी लेने के चककर में नदी के टापू में चले गए थे. इस दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और तीनों वहीं फंस गए थे.

इसे भी पढ़ें :देखिए वीडियो : सेल्फी लेने नदी के बीच बने टापू में गए थे युवक-युवतियां, अचानक आई बाढ़ और फंस गए, अब तक नहीं पहुंची है रेस्क्यू टीम…

देखें वीडियो :[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MpLIfTJHTqE[/embedyt]