रिपोर्ट- रजनी ठाकुर, रायपुर। रायपुर से सटे खरोरा की एक महिला कलेक्टर को आवेदन देकर अपने लिए इच्छा मृत्यु की मांग कर रही है. महिला का कहना है कि उसके पास मौत के अलावा कोई रास्ता नहीं.
इच्छा मृत्यु कविता सेन नाम की ये महिला रायपुर जिले के धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के बंगोली गाँव की रहने वाली है. गाँव के ही एक व्यक्ति से 30 साल पहले खरीदी हुयी ज़मीन पर घर नहीं बनाने दिया जा रहा है और सरपंच उसके घर को तोड़ने पर आमादा है.
महिला के मुताबिक सरंपच का कहना है कि घर आवासीय नहीं है. इसलिए वो उसका घर तोड़ना चाहता है. महिला का कहना है कि दरअसल सरपंच ने रिश्वत के तौर पर 50000 रुपये मांगें और जब परिवार ने देने से असमर्थता जताई तो सरपंच ने तरह तरह के हथकंडे अपनाकर उनका जीना मुश्किल कर दिया है.
बरसात के समय में जब घर की सबसे ज्यादा जरुरत होती है उसके घर को तोड़वाने के लिए कई बार प्रशासनिकल अमले से तोडवा दिया. पूरा परिवार बेघर होकर दर-दर भटकने को मजबूर है.
महिला के मुताबिक सरपंच का राजनितिक रसूख ऐसा है की विधायक से लेकर एसडीम ने मामले में मदद करने से इनकार कर दिया. कोर्ट कचहरी का चक्कर ऐसा की पति को नौकरी छोडनी पड़ी. पिता दिल के मरीज़ हो गए और गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है. पाई-पाई जोड़. जो घर बनाया था..उसे भी तोड़ दिया गया .ऐसे में शायद किसी का भी हौसला टूट जायेगा.
वीडियो देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=m8A-S3-Evaw[/embedyt]